Nov 23, 2017

चोर तेरा नाम है-जागीर १९८४

एक युगल गीत सुनते हैं लता मंगेशकर और किशोर कुमार की
आवाजों में. फिल्म जागीर का ये गीत मिथुन और शोमा आनंद
पर फिल्माया गया है. गीत है आनंद बक्षी का और इसका संगीत
आर डी बर्मन की देन है.

फिल्म की शुरुआत में घोड़े दौडाने के समय बजाय जाने वाला
संगीत है और घोड़े की हिनहिनाहट भी है. नायिका और घोडा दोनों
ही तंदुरुस्त हैं. तंदुरुस्त नायिकाओं वाली फ़िल्में दक्षिण भारत
में बहुतायत में हैं. नयी पीढ़ी की नायिकाओं में ज़रूर कुछ
छरहरी काया वाली तारिकाएं दिखती हैं.



गीत के बोल:

चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है

आहिस्ता आहिस्ता चुपके चुपके चोरी चोरी
आहिस्ता आहिस्ता चुपके चुपके चोरी चोरी
मेरे मन पे फेंकी तूने ये नैनों की डोरी
मेरी तौबा मेरे सर पे झूठा ये इलज़ाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है

तेरी आँखें तेरी बातें तेरी जुल्फें तौबा
तेरी आँखें तेरी बातें तेरी जुल्फें तौबा
अरे प्यार करेगा जो तुझको कैसे पागल ना होगा
पागल प्रेमी प्रेम है पापी रूप यूँ ही बदनाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है

अरे किसने की चोरी बरजोरी मुश्किल है ये कहना
अरे इस हालत में कुछ कहने से अच्छा है चुप रहना
कुछ ना कहना यूँ चुप रहना प्यार भरा पैगाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
.........................................................................
Chor tera naam hai-Jaagir 1984

Artists: Mithun Chakravorty, Shoma Anand

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP