Jul 19, 2017

सब कुछ सीखा हमने-अनाड़ी १९५९

ये है फिल्म अनाड़ी का शीर्षक गीत जो पॉपुलर भी है.

फिल्म: अनाड़ी
वर्ष: १९५९
गीतकार:शैलेन्द्र
गायक:मुकेश
संगीत: शंकर जयकिशन




गीत के बोल:

सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी
सच है दुनिया वालों के हम हैं अनाड़ी

दुनिया ने कितना समझाया
कौन है अपना कौन पराया
फिर भी दिल की चोट छुपा कर
हमने आपका दिल बहलाया
खुद ही मर मिटने की ये ज़िद है हमारी
सच है दुनिया वालों के हम हैं अनाड़ी

दिल का चमन उजड़ते देखा
प्यार का रंग उतरते देखा
हमने हर जीने वाले को
धन दौलत पे मरते देखा
दिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारी
सच है दुनिया वालों के हम हैं अनाड़ी

असली नकली चेहरे देखे
दिल पे सौ सौ पहरे देखे
मेरे दुखते दिल से पूछो
क्या क्या ख्वाब सुनहरे देखे
टूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारी
सच है दुनिया वालों के हम हैं अनाड़ी

सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी
सच है दुनिया वालों के हम हैं अनाड़ी
................................................................
Sab kuchh seekah hamne-Anadi 1959

Artist: Raj Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP